UER-2 Urban Extension Road

UER-2 Urban Extension Road दिल्ली का तीसरा रिंग रोड दिल्ली के बढ़ते ट्रैफिक को कम करने के लिए और दिल्ली होकर बहार जाने वाले ट्रैफिक को बाइपास करने के लिए दिल्ली का तीसरा रिंग रोड बनाया जा रहा है l यह रिंग रोड आउटर रिंग रोड के बहार दिल्ली का आधा चक्कर लगाएगा l 

UER-2 Urban Extesion Road Different Phase

UER-2 Urban Extesnsion Raod दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 (NH-8) से शुरू होकर द्वारका, नजफगढ़, धींचाई, मुंडका, रानीखेरा, मदनपुर, भाग्य विहार, कराला होते हुए रोहिणी के सेक्टर 34, 35,36,37,38  से पास होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 (NH -01) को जोड़ेगा l

यह तीन राष्ट्रीय राजमार्गो को जोड़ता है l दिल्ली से गुजरने वाले तीन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 01, 08, 10 है l UER-2 द्वारका एक्सप्रेस वे से होते हुए नेशनल हाईवे 10 को मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया ओर अलीपुर में नेशनल हाईवे 01 पर मिलता है l 

Main Route : Urban Extension Road UER-2

UER-2 द्वारका, नजफगढ़,मुंडका,भाग्य विहार, रानीखेरा, मदनपुर डबास, कराला, रोहिणी सेक्टर 38, सेक्टर 37, रोहिणी सेक्टर 36, सेक्टर 35, सेक्टर 34 से होते हुए अलीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1 पर l UER-2 Urban Extension Raod will make delhi traffic smooth and most of the traffic pass out.

दिल्ली के लोगो को जाम से मिलेगी राहत UER-2 से

दिल्ली के लोगो को जल्द ही दिल्ली के ट्रैफिक से राहत मिलने वाली है l दिल्ली के बढ़ते ट्रैफिक और वाहनों की बढ़ते संख्या को देखते हुए दिल्ली में दो रिंग रोड का निर्माण किया गया था l और कुछ हद तक इससे राहत भी मिली l पर वाहनों की संख्या बढ़ने से ट्रैफिक की संख्या दिन पर दिन बदतर होती चली गयी l इसका मुख्य कारण दिल्ली में बढ़ती जनसँख्या है l पिछले 20 वर्षो में दिल्ली की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है जिसके वजह से शहर पर वाहनों का बोझ काफी बढ़ गया है l

PDF Link Bhagya Vihar Bypass

Satelight image of DDA/NHAI

Passing Layout Khasara No. of land fields