Plots in Delhi

Budget Plots in Delhi दिल्ली में सबसे सस्ते प्लॉट्स कहाँ ख़रीदे ?

How to buy budget plots in delhi ? दिल्ली में सबसे सस्ते प्लाट कहाँ ख़रीदे ? यह प्रश्न अक्सर हमारे और आपके मन में आता है l दिल्ली शहर में प्लाट लेना मुश्किल काम है l

जब हम दिल्ली में बात करते है l तो अपने आप ही सवाल उठता है l आखिर कहाँ प्लाट खरीदे ? Where to buy plots in Delhi? एक मिडिल क्लास फेमिली की लिए ये कठिन है l गरीबों के लिए तो और भी मुश्किल है l 2 करोड़ से भी ज्यादा लोग दिल्ली में रहते है l लगभग 40% लोग आज भी रेंट पर रहते है l इनमे मजदूर, ऑटो, टैक्सी ड्राइवर, प्राइवेट नौकरी वाले और फेरी वाले इत्यादि शामिल है l

बजट प्लॉट्स इन डेल्ही Budget Plots in Delhi

Plots in Delhi in Rohini, Greater Kailash, New Delhi, Chanakya Puri, Dwaraka, Uttam Nagar and more sites. रोहिणी, ग्रेटर कैलाश, द्वारका, चाणक्य पुरी, उत्तम नगर, इत्यादि कुछ ऐसी जगह है l जहाँ प्लॉट्स खरीदना आं आदमी के बस की बात नहीं रह गयी है l रोज कमाने और खाने वालों के लिए तो बिलकुल नहीं l यही कारण है की आज ज्यादातर लोग दिल्ली में प्लॉट्स लेने के लिए अवैध कालोनियों की और दौड़ लगा रहे है l हालाँकि दिल्ली की लगभग 1600 कालोनियाँ पास हो गयी है l DDA अर्थात् दिल्ली विकास प्राधिकरण ने कालोनियों को नियमित कर दिया है l Low budget Plots in Delhi are available for more information Click Here

DDA द्वारा अप्रूव्ड कालोनियों में प्लॉट्स लेने के लाभ

  1. यहाँ अच्छी खुली और पक्की सड़के होती है l
  2. सड़क के दोनों तरफ अच्छा ग्रीन एरिया होता है l
  3. प्लॉट्स के सामने के रोड़ कम से कम 30 फुट होते है l
  4. मुख्य सड़क 40 फीट, 60 फीट, 100 फीट की होती है l
  5. सीवर लाइन बिछी होती है जिससे साफ सफाई रहती है l
  6. गैस की पाइपलाइन होती है l
  7. मेन रोड़ हाईवे की तरह होता है l
  8. जितने प्लॉट्स होते है उनसे 10 गुणा ज्यादा ग्रीन एरिया होता है l
  9. पार्क की अच्छी व्यवस्था l
  10. स्कूल, हॉस्पिटल, बैंक, इत्यादि l
  11. डीटीसी बस सर्विस, मेट्रो की अच्छी व्यवस्था l
  12. खेल परिसर , जिमखाना इत्यादि सुविधाएँ l

कालोनियों में प्लॉट्स के लिए लाभ

  1. प्लॉट्स के दाम काफी कम होते है l
  2. गरीब आदमी भी प्लॉट्स ले सकता है l
  3. स्कूल हॉस्पिटल, बाजार, दुकान पर वस्तुएँ सस्ती होती है l
  4. घर बनाने के लिए किसी की इजाजत नहीं लेनी पड़ती है l
Plots in Delhi
Budget Plots in Delhi in Colonies

Plots in Delhi in Colonies Limitation कालोनी में प्लाट लेने की हानियाँ

  1. सबसे बड़ा खतरा फ्रोड होने का है l
  2. यहाँ की प्रॉपर्टी पर बैंक लोन नहीं होता है l
  3. अब तक पक्की रजिस्ट्री नहीं होती है l
  4. जमीन खरीदने और घर बनाने के लिए लोन नहीं मिलता है l
  5. बहुत बड़े स्तर पर गन्दगी होती है l
  6. नालियों की बदबू से मोहल्ला परेशान रहता है l
  7. सीवर लाइन नहीं होती है l
  8. साफ सफाई का आभाव होता है l

Kantry vlog की और पोस्ट पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *